Auto Expo 2020 : Mahindra उठा सकती है  Xuv500 से पर्दा  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  ऑटो एक्सपो 2020 में महिंद्रा एक्सयूवी500 के न्यू जनरेशन मॉडल की झलक दिखा सकती है। इस अपकमिंग एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
				  																	
									  
	 
	कंपनी ने ऑटो एक्सपो में शोकेस किए जाने वाली चार मॉडल की झलक दिखाई है। महिन्द्रा इसी साइज वाली महिंद्रा की फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा उठा सकती है। 
				  
	 
	फीचर्स की बात करें तो 2020 एक्सयूवी500 में बीएस6 नॉर्म्स वाला नया 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है। नई एक्सयूवी500 को पूरे कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
	 
				  						
						
																							
									  				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में यह पहले की तरह एक 7-सीटर कार होगी। फोर्ड-महिंद्रा पार्टनरशिप के तहत नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की तर्ज पर फोर्ड भी एक नई एसयूवी तैयार करेगी।
				  																	
									  
	 
	न्यू जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 को 2020 की दूसरी 6 माही तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी पॉपुलर कारों से होगा।