शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. ऑटो एक्सपो 2020
  4. Maruti Suzuki S-Cross Petrol hybrid to debut on 5 February at Auto Expo 2020
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (13:45 IST)

Auto Expo 2020 : Maruti Suzuki लांच करेगी S-CROSS का पेट्रोल एडिशन

Auto Expo 2020 : Maruti Suzuki लांच करेगी S-CROSS का पेट्रोल एडिशन - Maruti Suzuki S-Cross Petrol hybrid to debut on 5 February at Auto Expo 2020
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी लोकप्रिय कार Maruti S-CROSS को लेकर बड़ा फैसला किया है। खबरों के अनुसार कंपनी एस-क्रॉस के डीजल (Diesel) एडिशन को बंद कर रही है और पेट्रोल (Petrol) एडिशन को फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में लांच किया जा सकता है। कंपनी ने बीएस 6 (BSVI) की बढ़ती लागत के कारण S-CROSS डीजल को बंद करने का फैसला किया है।
 
खबरों के अनुसार कंपनी आने वाले समय में 1.3 लीटर डीजल इंजन से लैस एस-क्रॉस को SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लांच कर सकती है। 
 
पेट्रोल एडिशन वाली नई एस क्रॉस बीएस 6 स्टैंडर्ड इंजन के साथ लॉन्च होगी। फिलहाल यह इंजन 89एचपी का पावर और 200एनएन का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।
 
 
खबरों के अनुसार 2020 मारुति एस-क्रॉस में 1.5 लीटर के15बी (K15B) पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा। फिलहाल एस-क्रॉस 1.6 लीटर और 1.3 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है।