• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Kia India H1 2025 Sales Rise 12.7 Percent To Over 1.4 Lakh Units
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (19:57 IST)

Kia की कारों की बिक्री में आया उछाल या गिरावट, पहली छ:माही के आंकड़े

Kia
वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की बिक्री चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में 12.7 प्रतिशत बढ़कर 1,42,139 इकाई रही है। कंपनी ने यह जानकारी दी। बीते वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 1,26,137 वाहन बेचे थे। बयान के अनुसार, वैश्विक बाजारों में भी भारत में बने किआ के वाहनों का आकर्षण बना हुआ है। कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में 11,813 वाहनों का निर्यात किया।
किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा कि 2025 की पहली छमाही किआ इंडिया के लिए उत्साहजनक रहा। उद्योग में व्यापक चुनौतियों के बावजूद लगातार वृद्धि बनी हुई है। हमारी हाल में पेश की गई कैरेन्स क्लेविस को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 
 
उन्होंने कहा कि इस महीने हमारा पहला भारत में विनिर्मित ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) पेश हो रहा है। इसके साथ हम अपने वाहनों के पोर्टफोलियो को और विविध बना रहे हैं... हमें विश्वास है कि यह देश के तेजी से बदलते वाहन परिदृश्य में हमारी उपस्थिति को और बढ़ाएगा। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किए दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, जून में बढ़ी बिक्री