गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. sports edition of Maruti ciaz
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जनवरी 2020 (13:31 IST)

मारुति सुजुकी ने पेश किया Maruti Ciaz का स्पोर्ट्स संस्करण, जानिए क्या है दाम

मारुति सुजुकी ने पेश किया Maruti Ciaz का स्पोर्ट्स संस्करण, जानिए क्या है दाम - sports edition of Maruti ciaz
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मध्यम आकार की प्रीमियम सेडान सियाज (Maruti Ciaz) का स्पोर्ट्स संस्करण सियाज एस पेश किया है। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 10.08 लाख रुपए है।
 
कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसने BS-6 मानकों के अनुकूल सियाज भी पेश की है। इसकी कीमत 8.31 लाख से 11.09 लाख रुपए है। BS-6 मानक एक अप्रैल से लागू हो रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि वह अब तक कड़े उत्सर्जन मानकों के अनुकूल 11 वाहन पेश कर चुकी है।
 
मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा कि सियाज की अपने खंड में 29 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और 2.7 लाख उपभोक्ता है। हमारे ग्राहक सियाज का स्पोर्टी संस्करण चाहते थे।
ये भी पढ़ें
अब NIA करेगी भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच, कांग्रेस और NCP ने उठाए सवाल