बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. शिवराज बोले, MP के 35 लाख किसानों के खाते में 18 दिसंबर को डाले जाएंगे 1,600 करोड़
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (23:38 IST)

शिवराज बोले, MP के 35 लाख किसानों के खाते में 18 दिसंबर को डाले जाएंगे 1,600 करोड़

ShivrajSinghChauhan
जबलपुर (एमपी)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के जिन 35 लाख किसानों की फसल खराब हो गई है, उनके खातों में 18 दिसंबर को फसल बीमा दावे के 1,600 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। चौहान ने जबलपुर में भाजपा द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।यह सम्मेलन नए कृषि कानूनों के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित किया गया था।
चौहान ने कहा कि इस वर्ष मार्च में प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर जब हमने फाइलें देखीं तो पता चला कि 15 महीने की कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने फसल बीमा के प्रीमियम के 2,200 करोड़ जमा नहीं किए जिससे किसानों को लाभ नहीं मिला। ये किसानों के साथ पाप है कि नहीं? लेकिन ये भाजपा की सरकार है। हमने प्रीमियम जमा किया और 3,100 करोड़ रुपए किसानों के खातों में जमा किए। कमलनाथ की तत्कालीन सरकार ने 2019 का प्रीमियम भी जमा नहीं किया। हमने प्रीमियम चुकाकर 4,600 करोड़ रुपए किसानों को दिए।
चौहान ने कहा कि हम 0 प्रतिशत पर किसानों को कर्ज देते थे, इन्होंने बंद कर दिया। आज ये किसानों की बात करते हैं। इन्होंने बैंकों को पैसा दिए बिना कर्जमाफी के झूठे प्रमाण पत्र बांट दिए। इन्हें अपने इन पापों का प्रायश्चित करना चाहिए। इन्होंने किसान सम्मान निधि के लिए किसानों की सूची नहीं भेजी, ये पाप है कि नहीं? हमने इसमें केंद्र की ओर से दिए जाने वाले 6,000 रुपए में 4,000 रुपए और जोड़ दिए।
 
चौहान ने कहा कि अभी 18 तारीख के दिन 35 लाख किसानों के खाते में, जिनकी फसलों को नुकसान हुआ था, 1,600 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्या कभी कमलनाथ ने किसानों के खातों में पैसे डाले थे? अब ये किसानों की बात कर रहे हैं। नए कृषि कानून किसानों के जीवन को बदलने वाले हैं। उनके हित में हैं, लेकिन कांग्रेसी व अन्य विपक्षी दल जनता को गुमराह कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन से तनाव के बीच मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, ब्लैकलिस्ट हो सकते हैं कई टेलीकॉम वेंडर्स