मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. संजय राउत बोले, यदि पीएम स्वयं हस्तक्षेप करें तो किसानों के मुद्दे 5 मिनट में हल हो सकते हैं
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (20:25 IST)

PM मोदी चाहें तो 5 मिनट में निकल सकता है किसान मुद्दे का हल...

Sanjay Raut | संजय राउत बोले, यदि पीएम स्वयं हस्तक्षेप करें तो किसानों के मुद्दे 5 मिनट में हल हो सकते हैं
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं हस्तक्षेप करते हैं तो आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों को 5 मिनट में हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार को उन किसानों के साथ बात करनी चाहिए, जो दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के 3 कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर पिछले 21 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने नई दिल्ली से फोन पर कहा कि सरकार अगर चाहती है तो वह 30 मिनट में (आंदोलनकारी) किसानों के साथ बैठकर इस मुद्दे को हल कर सकती है। मुझे लगता है कि अगर प्रधानमंत्री खुद हस्तक्षेप करते हैं तो यह मुद्दा 5 मिनट में हल हो जाएगा। शिवसेना नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारी भारत के किसान हैं और सरकार को उनके साथ बातचीत करनी चाहिए। एक मराठी समाचार चैनल से बात करते हुए राउत ने कहा कि सरकार ने इस मुद्दे को खींचा है।
राउत ने कोविड-19 महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाए जाने संबंधी फैसले को लेकर केंद्र की निंदा की। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि वे सत्र क्यों नहीं आयोजित कर रहे हैं, क्योंकि सत्र का आयोजन किया जाना चाहिए, क्योंकि यहां लोकतंत्र है।
भाजपा का नाम लिए बगैर राउत ने कहा कि उसने महाराष्ट्र में मंदिरों को फिर से खोलने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन अब लोकतंत्र (संसद) के मंदिर को बंद रखा गया है। उन्होंने पूछा कि ऐसे कैसे चलेगा?एक सवाल के जवाब में उन्होंने विश्वास जताया कि शिवसेना 2022 में नगर निकाय चुनावों में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में अपना नियंत्रण कायम रखेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए 3500 करोड़ रुपए की मंजूरी दी