गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. School student, Geeta International Festival
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2016 (23:07 IST)

18473 स्कूली छात्रों ने गीता श्लोक पढ़कर बनाया रिकॉर्ड

18473 स्कूली छात्रों ने गीता श्लोक पढ़कर बनाया रिकॉर्ड - School student, Geeta International Festival
कुरुक्षेत्र (हरियाणा)। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत गीतामय युवा चेतना कार्यक्रम में 18473 स्कूली छात्रों ने साथ मिलकर गीता के 18 अध्यायों से 18 श्लोक पढ़े जिस पर हरियाणा सरकार ने नया विश्व रिकॉर्ड कायम करने का दावा किया। 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा, आज का कार्यक्रम अनूठा है 18473 स्कूली छात्रों ने गीता के 18 अध्यायों से 18 श्लोक पढ़े और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। गीता कर्म योग, ज्ञान योग और भक्ति योग का संगम है और हम अपनी जिंदगी में इससे प्रेरणा ले सकते हैं। 
 
उन्होंने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके लिए पांच लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की। गीता श्लोकों का महत्व बताते हुए खट्टर ने याद किया कि कैसे उनके जैसा साधारण आदमी गीता श्लोक पर अमल करने से हरियाणा का मुख्यमंत्री बन गया।
 
उन्होंने कहा, मैं अपने आरंभिक दिनों में एक महान शख्सियत के संपर्क में आया और गीता के एक श्लोक के महत्व को समझा कि ‘कर्म करो फल की चिंता मत करो’ और फिर मैंने अपने जीवन में इस सिद्धांत को अपना लिया। उन्होंने कहा, गीता श्लोक पढ़ने से वातावरण में तरंगें पैदा होती है और समाज में उच्च नैतिकता के प्रसार में मदद मिलती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीआईए का विमान एबटाबाद के निकट दुर्घटनाग्रस्त, 48 लोग मारे गए