बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Saved 17 people from drowning in the sea.
Written By
Last Updated :पणजी , बुधवार, 15 नवंबर 2023 (14:29 IST)

दीपावली सप्ताहांत के दौरान गोवा में 17 लोगों को समुद्र में डूबने से बचाया

दीपावली सप्ताहांत के दौरान गोवा में 17 लोगों को समुद्र में डूबने से बचाया - Saved 17 people from drowning in the sea.
Goa: दीपावली सप्ताहांत के दौरान पूरे गोवा (Goa) में दस से अधिक अलग-अलग घटनाओं में 17 लोगों को समुद्र में डूबने से बचाया गया, जिनमें से 2 व्यक्ति कजाकिस्तान के थे। बचाव अभियान में शामिल एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि उत्तरी गोवा के अरामबोल समुद्र तट पर पानी के तेज बहाव में फंसने के बाद दोनों विदेशी नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।
 
उसने बताया कि उसी समुद्र तट से दिल्ली और बेंगलुरु के 2 अन्य लोगों को भी बचाया गया। 'दृष्टि मरीन लाइफसेवर्स' के प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार से रविवार के बीच उत्तर प्रदेश की तीन युवतियों को कलांगुट में समुद्र तट से बचाया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह की अन्य घटनाओं में 2 और व्यक्तियों को समुद्र तट से सुरक्षित निकाला गया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि बचाव दल ने मंद्रेम, अगोंडा, कैवेलोसिम, मोरजिम और सिंक्वेरिम में भी बचाव अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने अपने अभियान के दौरान पांच वर्षीय और नौ वर्षीय 2 लापता लड़कियों को उनके अभिभावकों से भी मिलाया।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta