• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. PM Modi road show in indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2023 (12:27 IST)

क्यों खास था इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो?

क्यों खास था इंदौर में पीएम मोदी का रोड शो? - PM Modi road show in indore
Indore election news: इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोडशो भाजपा और उसके प्रत्याशियों के लिए ही नहीं इन 3 खास मेहमानों के लिए भी बेहद खास था। विदेशी राजनयिकों का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पीएम मोदी के रोड शो का गवाह बना। 1.5 किमी के इस रोड शो में हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। फुलों से पटी सड़कों की रोड शो बाद जिस तरह सफाई हुई उसने भी सभी को हैरान कर दिया।
 
विदेशी राजनयिकों ने देखा रोड शो : ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में द्वितीय सचिव माइकल रीस, तंजानिया उच्चायोग में मंत्री (कॉन्सुलर अफेयर्स) बाजिल एम. ल्याकिनाना और जापानी दूतावास में द्वितीय सचिव मायुमी त्सुबाकिमोतो ने विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रचार अभियान को समझा।
 
जापानी राजनयिक मायुमी त्सुबाकिमोतो ने कहा कि हमने मंगलवार शाम इंदौर में प्रधानमंत्री का रोड शो देखा। हमने स्थानीय नेताओं से मिलकर यह भी जाना कि चुनाव प्रचार अभियान के तहत भाजपा किस तरह लोगों के बीच पहुंच रही है। मायुमी के मुताबिक, उन्होंने देखा कि भारत में चुनाव किसी त्योहार की तरह हैं जिनका लोग जश्न मनाते हैं।
 
नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, डेनमार्क और सिंगापुर के राजनयिक मिशनों के प्रतिनिधियों वाले इसी तरह के प्रतिनिधिमंडल ने क्रमशः नवंबर और दिसंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के चुनाव अभियान का जायजा लेने के लिए दोनों राज्यों का दौरा किया था।
 
यह कार्यक्रम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा 2021 में पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू की गई 'भाजपा को जानो' पहल का हिस्सा है।
 
तुरंत साफ हुई सड़कें : रोड शो के दौरान सड़कें फूलों से पट गई। बताया जा रहा है कि स्वागत से अभिभूत पीएम मोदी ने कैलाश विजयवर्गीय को फोन कर कहा कि इंदौर सफाई में नंबर1 है। मेरे दिल्ली पहुंचने से पहले सड़क साफ करवां दिजिएगा। रोड शो खत्म होने के तुरंत बाद सड़कों की सफाई की गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी स्वच्छता कर्मियों के साथ झाड़ू थामी और देखते ही देखते सड़कें साफ सुथरी होकर चमकने लगी। रोड शो के बाद इंदौर ने अपने स्वच्छ आचरण से बता दिया की यह शहर पिछले 6 सालों से स्वच्छता में नंबर 1 क्यों हैं?
(वेबदुनिया/एजेंसी)
ये भी पढ़ें
हेलीकॉप्टर ने दिया धोखा, आमला में रद्द हुई खरगे की सभा