• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट में 2 प्रतिशत की कमी की
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (08:54 IST)

राजस्थान में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने 2% घटाया वैट

AshokGehlot
जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य में पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले वैट की दर में 2 प्रतिशत की कमी कर पेट्रोल एवं डीजल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत दी है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश 28 जनवरी रात 12 बजे से प्रभावी होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लंबे समय तक न्यूनतम स्तर पर होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर होने से महंगाई बढ़ रही है और आमजन को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्तमान में पेट्रोल पर 32 रुपए 98 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 31 रुपए 83 पैसे प्रति लीटर उत्पाद शुल्क लिया जा रहा है, जो 'अत्यधिक' है। उन्होंने दावा किया कि भारत सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान सहित सभी राज्यों को राजस्व की भारी हानि हो रही है और आमजन को महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेलनी पड़ रही है तथा राज्य सरकार ने जो पहल की है, केंद्र सरकार भी उसका अनुसरण करे और पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्रीय करों में कमी लाकर लोगों को राहत दे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर में 5 साल की बच्ची के सामने महिला की हत्या, बिलखती रही मासूम, मदद के लिए कोई नहीं आया