1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rajasthan fir lodged against yoga guru ramdev for making controversial statement
Written By
पुनः संशोधित सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (00:06 IST)

योग गुरु रामदेव के खिलाफ FIR दर्ज, मुस्लिमों और इस्लाम को लेकर दिया था विवादित बयान

Baba Ramdev
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाने में रविवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
 
चौहटन थानाधिकारी भुताराम ने बताया कि स्थानीय निवासी पठाई खान ने रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव पर धार्मिक भावनाएं भड़काने संबंधी मामला दर्ज करवाया है।
 
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए), 295 (ए) और 298 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि बृहस्पतिवार को बाड़मेर में संतों की एक सभा में योग गुरु बाबा रामदेव ने हिंदू धर्म की तुलना इस्लाम और ईसाई धर्म से करते हुए मुस्लिमों पर आतंक का सहारा लेने और हिंदू लड़कियों का अपहरण करने का आरोप लगाया था। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट, 2 TMC कार्यकर्ताओं की मौत, SP का तबादला