राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी Coronavirus संक्रमित
जयपुर। दिग्गज राजनेताओं में बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गहलोत ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज (गुरुवार) शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
एक अन्य ट्वीट में गहलोत ने लिखा- आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है, इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि आज ही केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और केन्द्रीय मंत्री भारती पवार की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।