शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. रेलवे ट्रैक पर मिला दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का शव, घर पर पहुंची पुलिस तो पंखे से लटका मिला मां का शव
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (08:59 IST)

रेलवे ट्रैक पर मिला दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का शव, घर पर पहुंची पुलिस तो पंखे से लटका मिला मां का शव

University of Delhi | रेलवे ट्रैक पर मिला दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का शव, घर पर पहुंची पुलिस तो पंखे से लटका मिला मां का शव
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर का शव रेलवे ट्रैक के पास से मिलने से सनसनी फैल गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक शव दो टुकड़ों में था। शव की पहचान एलन स्टैनले के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि एलन दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज में प्रोफेसर थे। एलन की पहचान पुलिस ने उनकी जेब से मिले आईडी कार्ड व अन्य कागजात से की। पुलिस को एलन के शव के पास से मोबाइल फोन भी मिला था।
चौंकाने वाली बात यह कि एलन का शव मिलने के बाद जब पुलिस उनके घर पहुंची तो उनके फ्लैट में उनकी मां का शव भी पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस को इस बात की आशंका है कि एलन ने पहले अपनी मां की हत्या की है और बाद में ट्रेन से कटकर जान दे दी। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
16,000 किलोमीटर की नॉनस्टॉप उड़ान, 19 घंटे 16 मिनट में न्यूयॉर्क से सिडनी पहुंचा यात्री विमान