• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Qantas completes test of longest non-stop passenger flight
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अक्टूबर 2019 (09:27 IST)

16,000 किलोमीटर की नॉनस्टॉप उड़ान, 19 घंटे 16 मिनट में न्यूयॉर्क से सिडनी पहुंचा यात्री विमान

Qantas flights QF 787-9
सिडनी। दुनिया में पहली बार एक यात्री विमान ने बिना रुके 19 घंटे 16 मिनट की उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया। यह उड़ान अमेरिका के न्‍यूयॉर्क से ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी तक भरी गई। यह अभी तक की सबसे लंबी नॉनस्टॉप यात्री उड़ान है।
 
क्वांटस उड़ान क्यूएफ 787-9 ने इस वर्ष की शुरुआत में 3 बेहद लंबी उड़ानों की योजना बनाई थी और इसी क्रम में न्यूयॉर्क और सिडनी के बीच पहली लंबी उड़ान भरी गई। उड़ान के दौरान विमान में यात्रियों का खास ख्‍याल रखा गया, साथ ही पायलट के स्‍वास्‍थ्‍य और कई विमान उपकरणों की निगरानी भी की गई।
इस बोइंग 787-9 में केवल 49 लोगों को यात्री बनाया गया जिससे कि विमान का वजन कम रहे और यह 16,000 किलोमीटर से भी अधिक दूरी बिना दोबारा ईंधन भरे पूरी कर सके। क्वांटस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जोएसे के मुताबिक इसे एयरलाइन और वैश्विक विमानन क्षेत्र के लिए बेहद ऐतिहासिक पल बताया।
 
इस सफलता के बाद कंपनी अगली नॉनस्‍टॉप फ्लाइट की योजना बना रही है। यह उड़ान लंदन से सिडनी के बीच होने की योजना बनाई जा रही है। नॉनस्‍टॉप यात्री उड़ान सेवाएं 2022 या 2023 से रेगुलर भी शुरू की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
संस्कृत में श्लोक ट्‍वीट कर सोशल मीडिया पर छाईं पॉप स्टार लेडी गागा