रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. California Man Drives Body to Police and Admits to Killing 3 Others
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (15:56 IST)

अमेरिका : कार में शव लेकर पहुंचा पुलिस स्टेशन, बोला मैंने परिवार के 4 लोगों की कर दी हत्या

अमेरिका : कार में शव लेकर पहुंचा पुलिस स्टेशन, बोला मैंने परिवार के 4 लोगों की कर दी हत्या - California Man Drives Body to Police and Admits to Killing 3 Others
वॉशिंगटन। अमेरिका में दिन दहलाने वाला अपराध का मामला सामने आया है। यहां शंकर नागप्पा हांगुड़ नाम के भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 4 लोगों की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्‍तार किया है।
 
पुलिस के मुताबिक शंकर खुद पुलिस के पास पहुंचा और उसने कहा कि उसने 4 लोगों की हत्या कर दी है। यह सुनते ही पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए। पहले तो शंकर की बात पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ।
 
शंकर ने बताया कि रोजविल स्थित अपने घर पर 4 लोगों की हत्या की। उसने बताया कि इसमें से एक शव उसकी कार में है।
 
पुलिस को शंकर की कार से एक और अपार्टमेंट से एक वयस्क और दो बच्चों के शव मिले हैं। पुलिस के अनुसार शंकर ने जिन लोगों की हत्या की, वे उसके परिवार के ही सदस्य हैं।
 
अकेले ही की हत्याएं : पुलिस जांच में पाया गया कि शंकर ने ये हत्याएं पिछले दिन की। पुलिस का मानना है कि सभी हत्याएं शंकर ने अकेले की हैं। हालांकि शंकर ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस ये भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
करवा चौथ संस्मरण : जब सताया चंद्रमा ने