शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hyderabad : Man booked for kissing on-duty cop
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (08:29 IST)

महंगा पड़ा पुलिसकर्मी को ‘किस’ करना, हमले के अपराध में हवालात में

महंगा पड़ा पुलिसकर्मी को ‘किस’ करना, हमले के अपराध में हवालात में - Hyderabad : Man booked for kissing on-duty cop
हैदराबाद। तेलंगाना में बैंक में काम करने वाले 28 साल के व्यक्ति ने यहां बोनालू उत्सव के दौरान एक पुरुष पुलिस अधिकारी को ‘किस’ कर लिया। इसके बाद उसे हमला करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। यह घटना रविवार रात की है और उस समय व्यक्ति कथित रूप से नशे में था।
 
घटना के वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि लोग सड़क पर ‘डांस’ कर रहे हैं, तभी वहां से एक पुलिस अधिकारी गुज़रता है, जिसे आरोपी व्यक्ति पकड़कर गले लगा लेता है और उन्हें ‘किस’ कर लेता है। पुलिस अधिकारी उसे तुरंत धक्का देता है और थप्पड़ मारता है। 
 
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की गई और तहकीकात के दौरान व्यक्ति की पहचान कर ली गई। वह एक निजी बैंक में काम करता है। नल्लाकुंता थाना के निरीक्षक के. मुरलीधर ने बताया कि बैंक कर्मी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को कर्तव्य का पालन करने से रोकने के लिए हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे सोमवार को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की दुर्घटना, CBI जांच में होगा खुलासा हादसा या साजिश