1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Poisonous liquor kills 8 in Bihar
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 4 नवंबर 2021 (17:23 IST)

बिहार में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, हड़कंप

बेतिया। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बीमार हैं। पिछले माह भी मुजफ्फरपुर हुई इस तरह की घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी।
 
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सभी पीड़ित टेलुआ गांव के हैं और उन्होंने बुधवार शाम को चमरटोली इलाके में शराब पी थी। हालांकि पुलिस ने इसकी अब तक पुष्टि नहीं की है।
 
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि यह अप्राकृतिक मौत का मामला है और प्राथमिक जांच के बाद ही इसकी और जानकारी उपलब्ध हो सकती है।
 
एक ग्रामीण के अनुसार, शराब पीने के बाद कुछ लोगों ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उनमें से आठ लोगों की मौत आज सुबह हो गई। अन्य लोगों का विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
 
राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने 5 अप्रैल 2016 में शराब के उत्पादन, व्यापार, भंडारण, परिवहन,विपणन और सेवन पर रोक लगा दी थी।
ये भी पढ़ें
दीपावली पर देशभर में दिखा उल्लास, पीएम मोदी ने नौशेरा में मनाई सैनिकों संग दिवाली