शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Perfume businessman Piyush Jain in judicial custody for 14 days
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (19:41 IST)

इत्र कारोबारी पीयूष जैन पहुंचा जेल, 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत

Perfume trader Piyush Jain
कानपुर। इत्र कारोबारी पीयूष जैन को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। पीयूष पर कर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके चलते आज उसे विशेष कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में 14 दिनों के लिए कानपुर जेल भेज दिया है।

पीयूष के वकील सुधीर मालवीय ने बताया कि उनके ऊपर टैक्स चोरी का मुकदमा है, जिसके चलते डीजीजीआई अहमदाबाद में 52 करोड़ का टैक्स जमा करवा दिया गया है।

फिलहाल आगामी 3 जनवरी तक कोर्ट में अवकाश है। अवकाश के बाद ही पीयूष जैन की जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे। पीयूष को जीएसटी अधिनियम 132(1A) जो कि एक गैर जमानती धारा है, के तहत जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के तेज झटके