मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Piyush Jain Kanpur raid
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (14:37 IST)

7 घरों की दीवारों, तहखानों, अलमारियों और लॉकरों से 257 करोड़ कैश और सोने की बरसात

7 घरों की दीवारों, तहखानों, अलमारियों और लॉकरों से 257 करोड़ कैश और सोने की बरसात - Piyush Jain Kanpur raid
कानपुर। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से खजाना मिलने का सिलसिला जारी है। पीयूष के कानपुर स्थित घर से 180 करोड़ कैश बरामद होने के बाद उनके कन्नौज स्थित निवास से करोड़ों की नकदी, 125 किलो सोना और अरबों की संपत्ति के दस्तावेज डीजीजीआई ने बरामद किए हैं।

पूछताछ में पीयूष कैश और सम्पत्ति का ब्योरा नहीं दे पाए हैं, कर चोरी के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर इत्र कारोबारी को थाना काकादेव लाया गया है, लोगों की नजरों से बचने के लिए पीयूष थाने में कम्बल ओढ़कर लेट गया गया है। कुछ देर में डीजीजीआई पीयूष को सीएमएम कोर्ट में करेगी पेश करेंगी।
अब तक पीयूष के 7 घरों की दीवारों, तहखानों, अलमारियों और लॉकरों से 257 करोड़ कैश और सोने की बरसात हुई है। कानपुर में चार, कन्नौज में 7, मुम्बई में 2, दिल्ली में एक और दुबई में दो प्रापर्टी पीयूष जैन की होने की चर्चा जोरों पर है।

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के अधिकारियों के मुताबिक पीयूष जैन को सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
एजेंसियों की कार्रवाई के दौरान इत्र कारोबारी के आवास में एक तहखाना मिला है और एक फ्लैट में 300 से अधिक चाबियां मिली हैं। हालांकि इस पर डीजीजीआई की तरफ से अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।