गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Advocate shot dead in Kanpur, Uttar Pradesh
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (00:58 IST)

कानपुर में वकील की गोली मारकर हत्‍या, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

Kanpur
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना नवाबगंज के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने कागज देने के बहाने घर के बाहर बुलाकर एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस अधिवक्ता घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। वहीं इस घटना के विरोध में वकील हड़ताल पर चले गए हैं।

गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले बाहर पहुंचे तो खून से लथपथ जमीन पर अधिवक्ता पड़े हुए थे और आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना अंतर्गत गंगा नगर निवासी अधिवक्ता राजाराम वर्मा (65) को बुधवार देर रात कागज देने के बहाने बदमाशों ने पहले उन्हें दरवाजे पर बुलाया। जैसे ही अधिवक्ता राजाराम वर्मा बाहर आए तभी गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा।

राजाराम के परिजन जब तक बाहर आए तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे।तभी उनकी नजर बाहर दहलीज पर लहूलुहान हालत में पड़े राजाराम पर पड़ी। आनन-फानन में उन्हें सर्वोदय नगर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अधिवक्ता के घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है।थाना प्रभारी नवाबगंज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सपा चीफ अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, CM योगी ने फोन पर पूछा पत्नी-बेटी का हालचाल