• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kanpur cgst department arrests perfume businessman piyush jain
Written By
Last Updated : रविवार, 26 दिसंबर 2021 (23:02 IST)

Kanpur: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापे में 257 करोड़ की नकदी बरामद

Kanpur: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, छापे में 257 करोड़ की नकदी बरामद - kanpur cgst department arrests perfume businessman piyush jain
कानपुर। कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया है। कारोबारी के घर की गई छापेमारी में अब तक 257 करोड़ की नकदी बरामद की गई है।

जीएसटी इंटेलिजेंस पीयूष जैन को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में 300 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के कागजात भी मिले हैं।

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी इंटेलीजेंस टीम को कारोबारी के कन्नौज स्थित पैतृक आवास पर तहखाने में 250 किलो चांदी और 25 किलो की सोने की सिल्लियां बरामद हुई हैं। साथ ही नोटों से भरे आठ से नौ बोरे भी मिले हैं। 
 
गौरतलब है कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर में जूही क्षेत्र स्थित आवास पर जीएसटी की विजलेंस टीम को 185 पर करोड़ों रुपये नकदी बरामद हुई थी।

इसके बाद जांच टीम कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पीयूष जैन के पैतृक आवास पहुंची थी, जहां बीते तीन दिन से जीएसटी विजलेंस टीम इत्र कारोबारी के मकान के अलग-अलग हिस्सों, दफ्तर व कारखाने में छानबीन करने में जुटी है। पीयूष जैन के दो अन्य मकानों का ताला तोड़कर भी अफसर जांच पड़ताल में जुटे हैं।
 
सूत्रों के मुताबिक अब तक टीम कानपुर और कन्नौज से चांदी और सोने के खजाने के अलावा 200 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद कर चुकी है। हालांकि विभाग की ओर से इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र और केरल में Omicron का विस्फोट, दिल्ली में लगेगा Night Curfew