• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron spread : Big rise in Maharashtra, Kerala
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (23:50 IST)

महाराष्ट्र और केरल में Omicron का विस्फोट, दिल्ली में लगेगा Night Curfew

महाराष्ट्र और केरल में Omicron का विस्फोट, दिल्ली में लगेगा Night Curfew - Omicron spread : Big rise in Maharashtra, Kerala
मुंबई/तिरुवनंतपुरम। देश के राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में 17 राज्यों में यह फैल चुका है और 450 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रॉन के 31 नए मामले सामने आए जिससे वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि ओमिक्रॉन के 27 नए मामले मुंबई में सामने आए हैं जिससे शहर में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है।  
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से दैनिक संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और रविवार को संक्रमण के 1648 नए मामले आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,57,888 हो गई जबकि 17 मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,433 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
 
राज्य में अब तक सामने आए ओमिक्रॉन के कुल 141 रोगियों में से 73 मुंबई में, 19 पिंपरी चिंचवाड़ (पुणे शहर के पास), 16 पुणे जिले के ग्रामीण इलाकों से, 7 पुणे शहर से, सातारा और उस्मानाबाद से पांच-पांच मामले हैं। ठाणे शहर, कल्याण डोंबिवली (ठाणे जिला), नागपुर और औरंगाबाद में दो-दो, और बुलढाणा, लातूर, अहमदनगर, अकोला, वसई-विरार (पालघर जिला), नवी मुंबई, मीरा भायंदर (ठाणे जिला) में ओमीक्रोन संक्रमण का 1-1 मामला आया है।
केरल में 19 मामले : केरल में कोरोनावायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 19 और मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 57 हो गई। विभाग ने बताया कि 19 मामलों में से 11 एर्नाकुलम में, छह तिरुवनंतपुरम में और एक-एक त्रिशूर और कन्नूर में सामने आए। विभाग ने राज्य में ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है।
 
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू : दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए, जो 10 जून के बाद से सबसे अधिक हैं। इसके अलावा एक रोगी की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई। 
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 305 और मौत के 44 मामले सामने आए थे।
 
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब 14,43,352 जबकि मृतकों की तादाद 25,105 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,103 है। उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में भी दोबारा रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
प्रकृति के वे रंग मैंने चुने हैं जो आमतौर पर दिखाई नहीं देते हैं : कलाकार जिल