शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 452 Omicron Cases In India, Most In Maharashtra, Followed By Delhi
Written By
Last Updated : रविवार, 26 दिसंबर 2021 (18:25 IST)

19 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रॉन, देश में 452 हुई संक्रमितों की संख्‍या

19 राज्यों में पहुंचा ओमिक्रॉन, देश में 452 हुई संक्रमितों की संख्‍या - 452 Omicron Cases In India, Most In Maharashtra, Followed By Delhi
नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों ने फरवरी तक इसकी वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है। देश के 19 राज्यों में ओमिक्रॉन के मरीज सामने आ चुके हैं। देशभर में संक्रमितों की संख्या 452 हो गई है।
 
हिमाचल में पहला मामला : हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आ चुका है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को मंडी जिले में 45 वर्षीय एक महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई थी। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में उसकी आरटी-पीसीआर जांच की गई थी।
 
अवस्थी ने बताया कि महिला 3 दिसंबर को कनाडा से भारत लौटी थी और 14 दिन तक उसे गृह पृथकवास में रखा गया था। अवस्थी ने कहा कि वह संक्रमण से उबर चुकी है और 24 दिसंबर को उसकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
 
ब्रिटेन से लौटे 4 लोग संक्रमित : ब्रिटेन से लौटे चार लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। चारों लोगों को शहर के एक अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इन नए मरीजों में 44 और 24 वर्षीय दो पुरुष, 31 वर्षीय एक महिला और पांच साल का एक बच्चा भी शामिल है। उन्हें बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए सोमवार को लिये जाएंगे। अब तक पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
 
असम में भी मंडराया खतरा : नाइजीरिया से असम लौटा 57 वर्षीय एक व्यक्ति, उसके परिवार के चार सदस्य और उसकी घरेलू सहायिका कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
तिनसुकिया के उपायुक्त नरसिंह पवार संभाजी ने बताया कि उनके नमूने संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाया गया व्यक्ति एक सप्ताह से अधिक समय पहले नाइजीरिया के लागोस से लौटा था।
 
संभाजी ने कहा कि डिब्रूगढ़ में क्षेत्रीय चिकित्सकीय अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) द्वारा विकसित की गई एक किट के जरिए छह लोगों के ओमीक्रोन से भी संक्रमित होने का पता चला। बहरहाल, उनके नमूनों को संपूर्ण-जीनोम अनुक्रमण और पुष्टि के लिए जोरहाट स्थित उत्तर पूर्व विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि 2-3 दिन में संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद सटीक स्थिति का पता लगेगा।   
आंध्रप्रदेश में 2 और मामले सामने आए : आंध्रप्रदेश में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के दो और मामले सामने आने के बाद राज्य में वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या छह हो गई।
 
जनस्वास्थ्य निदेशक ने एक बयान में बताया कि अनंतपुरम और प्रकाशम जिलों से दो नए मामले सामने आये हैं और संक्रमित पाये गये दोनों ही व्यक्ति दूसरे देशों से आए हैं। बयान के अनुसार, 48 वर्षीय एक व्यक्ति 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से हैदराबाद पहुंचा था और वहां से वह ओंगोल गया था एवं 20 दिसंबर को जांच में वह कोविड-19 संक्रमित पाया गया। उसके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए हैदराबाद के कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) भेजे गये, जिसकी जांच रिपोर्ट में उसे 25 दिंसबर को ओमीक्रोन से संक्रमित बताया गया।

बयान के मुताबिक, 51 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति ब्रिटेन से 18 दिसंबर को बेंगलुरु पहुंचा था और कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद उसके नमूने सीसीएबी के पास भेजे गए। जांच में सामने आया है कि वह ओमीक्रोन से संक्रमित है। जनस्वास्थ्य निदेशालय के अनुसार दोनों ही मरीज स्वस्थ हैं तथा वे स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में पृथकवास में हैं। उन दोनों के संपर्क में आये व्यक्तियों की जांच की गयी है और उन लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

कर्नाटक में रात्रिकालीन कर्फ्यू : कर्नाटक सरकार ने 28 दिसंबर से 10 दिन के लिए नाइट कर्फ्यू  लगाने का फैसला किया है, जो रात 10 बजे से तड़के 5 बजे तक लागू रहेगा। सरकार ने नए साल पर सार्वजनिक स्थानों पर समारोह आयोजित करने और लोगों के जमावड़े पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने बताया कि 28 दिसंबर से रात 10 बजे से तड़के पांच बजे तक 10 दिन के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करके ‘रात्रिकालीन कर्फ्यू’लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए इन दिनों में रात 10 बजे के बाद कोई गतिविधि नहीं होगी।

मंत्री ने कहा कि भोजनालयों, होटल, पब और रेस्तरां में परिसर की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी। सरकारी आदेशानुसार, 30 दिसंबर से दो जनवरी तक इन स्थानों में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों के ही बैठने की अनुमति होगी और इन स्थानों के कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण कराना होगा।
ये भी पढ़ें
मंत्री हरक ने CM धामी को बताया अपना छोटा भाई, साथ किया रात्रि भोजन