सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 104611 new cases of coronavirus were registered in France in 1 day
Written By
Last Updated : रविवार, 26 दिसंबर 2021 (14:43 IST)

बड़ी खबर, ब्रिटेन के बाद फ्रांस में कोरोना का कहर, 1 दिन में रिकॉर्ड 104611 नए मामले

बड़ी खबर, ब्रिटेन के बाद फ्रांस में कोरोना का कहर, 1 दिन में रिकॉर्ड 104611 नए मामले - 104611 new cases of coronavirus were registered in France in 1 day
पेरिस। फ्रांस में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण के 104,611 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो महामारी के शुरूआत से अब तक का एक दिन में संक्रमण का सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे पहले देश में दैनिक संक्रमण के मामले शुक्रवार को 94,100 के पार दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि फ्रांस में साल के अंत तक कोरोना महामारी के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) का दबदबा देखने को मिल सकता है, हालांकि अभी तक प्रतिबंधों में कड़ाई करने की कोई योजना नहीं है।

रूस में कोरोना के 24946 नए मामले : रूस में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (कोविड-19) के 24,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03, 68,299 हो गई है। संघीय प्रतिक्रिया केन्द्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रतिक्रिया केन्द्र के अनुसार, देशभर में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 24,703 मामले पाए गए थे। पिछले 24 घंटे के दौरान देश की राजधानी मॉस्को में सबसे ज्यादा 2,714 नए मामले आए हैं। वहीं सेंट पीटसबर्ग में 2,072 और मॉस्को क्षेत्र में 1,431 मामलों की पुष्टि हुई है।

उड़ानें रद्द होने के चलते किरकिरा हुआ छुट्टियों का मजा : कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए क्रिसमस के दिन विश्व में 2,600 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर की तरफ से प्रकाशित आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इनमें 231 उड़ानें अमेरिका की है।

विश्व में सबसे ज्यादा उड़ानें चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की रद्द हुईं। इसके बाद डेल्टा, एयर चाइना और यूनाइटेड एयरलाइंस का नंबर है।

ईरान ने सीमाओं को किया बंद : वहीं दूसरी ओर ईरान ने कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण पड़ोसी देशों के साथ लगी सीमाओं को बंद कर दिया है।

ईरान के सीमा शुल्क विभाग के प्रवक्ता रोहोल्लाह लतीफ़ी ने कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्णय के अनुसार आज से 15 दिनों के लिए विदेशी नागरिकों का ईरान में प्रवेश प्रतिबंधित है।(एजेंसियां)