गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Omicron's first case surfaced in Himachal Pradesh's Mandi ahead of PM Modi's rally
Written By
Last Modified: रविवार, 26 दिसंबर 2021 (15:52 IST)

मोदी की रैली से पहले हिमाचल में हड़कंप, मंडी में मिला पहला ओमिक्रॉन संक्रमित

PM Narendra Modi
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कल होने वाली रैली से पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का पहला मामला सामने आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

ये महिला मंडी की रहने वाली है और हाल ही में कनाडा से मंडी आई थी। महिला व उसके परिजनों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है। प्रदेश से 10 सैंपल 18 दिसंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे थे, इनमें से मात्र एक महिला की रिपोर्ट आई है और उस महिला में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

हिमाचल से अभी तक विदेशों से लौटे 10 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं, इनमें हमीरपुर व मंडी के तीन-तीन व कांगड़ा का एक व्यक्ति शामिल है।(वार्ता)