गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 8 cases of Omicron found in Indore, Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : रविवार, 26 दिसंबर 2021 (11:17 IST)

मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की दस्तक, इंदौर में मिले 8 केस, 6 पूरी तरह स्वस्थ, 2 का इलाज जारी

मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की दस्तक, इंदौर में मिले 8 केस, 6 पूरी तरह स्वस्थ, 2 का इलाज जारी - 8 cases of Omicron found in Indore, Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के खतरनाक वायरस ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। इंदौर में ओमिक्रॉन ‌संक्रमित 8 मरीज मिले है जिसमें से 6 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। वहीं 2 अन्य संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक इंदौर में ओमिकॉन के 8 मरीज मिले थे जिनमें 6 ठीक है। वहीं दो अन्य मरीजों का इलाज इंदौर में ही चल रहा है, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीां है। इसके साथ वर्तमान में प्रदेश मे ओमिक्रॉन के दो एक्टिव केस है।

वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले दिनों विदेश से इंदौर के जरिए मध्यप्रदेश 3 हजार से ज्यादा लोग लौटे है। जिनमें से 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिनमें 8 मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई है। गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 26 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर ली गई है और सभी स्वस्थ है।
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन से जंग : 10 राज्यों पर सरकार की नजर, देश में कोरोना से 6,987 नए मामले