रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Night curfew will be imposed again in Delhi
Written By
Last Updated : रविवार, 26 दिसंबर 2021 (21:24 IST)

Omicron के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली में फिर लगेगा 'नाइट कर्फ्यू'

Omicron के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली में फिर लगेगा 'नाइट कर्फ्यू' - Night curfew will be imposed again in Delhi
देश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी सोमवार से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में अब रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।

खबरों के अनुसार, कोरोनावायरस के मामलों में तेजी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के 290 नए मामले सामने आए और इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 0.55 फीसदी पर है। दिल्ली में 10 जून के बाद से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले से सख्ती से निपटा जा रहा है।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए, जो 10 जून के बाद से सबसे अधिक हैं। इसके अलावा एक रोगी की मौत हुई और संक्रमण दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

10 जून को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 305 और मौत के 44 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या अब 14,43,352 जबकि मृतकों की तादाद 25,105 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,103 है। उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक में भी दोबारा रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।