चोटी चोर की दहशत! मंदबुद्धि को पीटा, भाई की मौत
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में महिलाओं की चोटी के बाल काटे जाने के शक में एक मंदबुद्धि की बेरहमी से की गई पिटाई के कारण उसके भाई की हुई मौत के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से 9 लोगों को शनिवार को हिरासत में लिया है।
डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कबिया ने बताया कि 30 जुलाई को सीकरी थाने के सोलपुर पट्टी निवासी मंदबुद्धि मुबीन की सीकरी थाना के गांव कंगड़ावास में ग्रामीणों ने महिलाओं की चोटी काटने के आरोप में उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की जिसे देखकर मंदबुद्धि मुबीन के भाई जहीर की मौत हो गई और मुबीन गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया बताया कि मामले को लेकर मंदबुद्धि मुबीन के भाई राजू मेव ने 4 अगस्त को लालो, नंदो, भजन, मंगल, रंजीत, सुरेश, त्रिलोक, सतीश, सगर, राजू, चतर सिंह, मांगी, बोनी तथा अन्य 10-15 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस की 3 थानों की टीमों ने दबिश देकर आज 9 लोगों को हिरासत में लिया है। (वार्ता)