रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. New born baby dies after being crushed by policemen's feet
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 मार्च 2023 (12:26 IST)

पुलिसकर्मियों के पैरों से कुचलकर नवजात शिशु की मौत, सीएम सोरेन ने दिए जांच के आदेश

पुलिसकर्मियों के पैरों से कुचलकर नवजात शिशु की मौत, सीएम सोरेन ने दिए जांच के आदेश - New born baby dies after being crushed by policemen's feet
रांची/गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के जूतों से कुचलकर एक नवजात शिशु की मौत के मामले में 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनमें से 5 को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
 
उन्होंने कहा कि 4 दिन के शिशु की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में तिल्ली (स्प्लीन) के फटने का उल्लेख होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरिडीह के देवरी पुलिस थाने में 2 अधिकारियों संगम पाठक और एसके मंडल समेत 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनमें से 5 को निलंबित कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट की देखरेख में और उचित वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों की एक टीम ने शव का पोस्टमॉर्टम किया। अधिकारी ने कहा कि कथित घटना देवरी पुलिस थाने के अंतर्गत कोशोडिंघी गांव में बुधवार को हुई, जब पुलिसकर्मी 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए एक घर में गए।
 
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेणू ने कहा था कि आरोप है कि अदालत द्वारा जारी 2 गैरजमानती वारंट पर अमल करते हुए जब पुलिस वहां पहुंची तो 4 दिन के बच्चे की मौत हो गई। एसपी ने कहा था कि 4 से 5 पुलिसकर्मी मृत शिशु के दादा भूषण पांडेय एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गैरजमानती वारंट पर अमल करने गए थे। उन्होंने कहा था कि यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी की सजा से गरमाई सियासत, कहा- सत्य मेरा भगवान, मिला केजरीवाल का साथ