शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus update 23 march
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 मार्च 2023 (11:53 IST)

140 दिन बाद देश में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी बढ़ी

140 दिन बाद देश में कोरोना के 1300 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी बढ़ी - coronavirus update 23 march
नई दिल्ली। भारत में 140 दिन बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7,605 पर पहुंच गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 99 हजार 418 हो गई। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 60 हजार 997 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,816 हो गई।
 
अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देश में अभी 7,605 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.08 प्रतिशत है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
 
इस बीच, देश में पिछले दो सप्ताह में इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई और कहा कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने तथा लोगों द्वारा कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाए जाने पर जोर दिया।
 
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी को 2 साल की सजा, खतरे में संसद सदस्यता