मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. name of adani board removed from mangluru airport
Written By
Last Modified: रविवार, 12 सितम्बर 2021 (12:31 IST)

मंगलूरु एयरपोर्ट से हटा ‘अडानी’ नाम वाला बोर्ड, विरोध के बाद फिर बदला नाम

मंगलूरु एयरपोर्ट से हटा ‘अडानी’ नाम वाला बोर्ड, विरोध के बाद फिर बदला नाम - name of adani board removed from mangluru airport
मंगलूरु। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के महीनों तक चले विरोध के बाद मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) से ‘अडानी एयरपोर्ट्स’ के नाम वाला बोर्ड हटा लिया गया है।
 
सामाजिक कार्यकर्ता दिलराज अल्वा ने बताया कि अडानी समूह के हवाईअड्डे का संचालन अपने हाथ में लेने से पहले नाम वाला जो मूल बोर्ड लगा था, उसे फिर से लगा दिया गया है। उन्होंने इस मुद्दे को हवाईअड्डा प्राधिकारियों के समक्ष उठाया था।
 
अल्वा ने बताया कि अडानी समूह ने हवाईअड्डे का संचालन अपने हाथ में लेने के बाद नाम वाले बोर्ड पर नाम बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट्स’ कर दिया था।
 
हालांकि हवाईअड्डे के संचालन एवं रखरखाव के लिए समझौते के अनुसार हवाईअड्डे का नाम बदलने का कोई प्रावधान नहीं है। एक आरटीआई पर मिले जवाब से यह पता चला। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और एमआईए निदेशक को इस साल मार्च में एक कानूनी नोटिस भेजकर इसपर सवाल किया गया था।
ये भी पढ़ें
‘बामियान’ को बर्बाद करने वाले मुल्ला अखुंद के हाथ में अफगानिस्तान की बागडोर