कोरोनाकाल में भारी बारिश से मुंबई बेहाल, COVID-19 अस्पताल में घुसा पानी
मुंबई। कोरोनाकाल में भारी बारिश से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण निचले इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। कोविड डेडिकेटेड नायर अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पूरे वार्ड में पानी भरा हुआ है और मरीज बैठे हैं।
पानी भरने के कारण पूरे वार्ड तालाब जैसा नजारा हो गया। पानी के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वीडियो में दवाई के डिब्बे पानी में तैरते दिखाई दे रहे हैं तो स्वास्थ्यकर्मी पानी में पीपीई किट पहनकर मरीजों की देखभाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बीएमसी के अनुसार बीते 24 घंटे में शहर में 173 मिमी बारिश हुई है। मुंबई के गोरेगांव क्षेत्र में भारी बारिश हुई जिसके कारण जगह-जगह पर भारी जलभराव हो गया।
रेल की पटरियों और सड़कों पर जलभराव हो गया। इसके कारण लोकल ट्रेन तथा बस सेवाएं बाधित हुईं। मुंबई में हुई भारी बारिश से सायन रेलवे स्टेशन पर यात्री फंस गए। लगातार बारिश से प्लेटफार्म तक पानी आ गया इससे लोगों का काफी परेशानी सामना करना पड़ा। (Video courtesy : ANI)