गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mukul Roy said I am in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (13:51 IST)

टीएमसी नेता ने अपने लापता होने का किया खंडन, कहा- मैं दिल्ली में हूं

Mukul roy
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि वे कुछ निजी काम से दिल्ली पहुंचे हैं। उनका यह बयान तब आया है, जब कुछ घंटे पहले उनके परिवार ने दावा किया था कि वे सोमवार शाम से लापता हैं। रॉय ने पत्रकारों से कहा कि वे राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए हैं लेकिन उनका कोई खास एजेंडा नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मैं कई वर्षों तक संसद सदस्य रहा हूं। क्या मैं दिल्ली नहीं आ सकता? पहले भी मैं नियमित तौर पर दिल्ली आता रहता था। बहरहाल, रॉय ने अपने दिल्ली जाने की वजह नहीं बताई लेकिन पश्चिम बंगाल के राजनीतिक वर्ग में उनके अगले कदम को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। पूर्व रेलमंत्री के बेटे सुभ्राग्शु रॉय ने यह कहते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता का सोमवार देर शाम से अता-पता नहीं है और वे लापता हैं।
 
रॉय पार्टी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था। रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन वे नतीजों की घोषणा के करीब 1 माह बाद टीएमसी में लौट आए थे। टीएमसी में लौटने के बाद से ही वे जनता की नजरों से दूर रहे हैं। उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोक लेखा समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
स्पाइसजेट के विमान को गलत चेतावनी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा