गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. SpiceJet flight made emergency landing at Delhi airport
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (14:27 IST)

स्पाइसजेट के विमान को गलत चेतावनी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा

स्पाइसजेट के विमान को गलत चेतावनी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा - SpiceJet flight made emergency landing at Delhi airport
नई दिल्ली। दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को यहां आईजीआई हवाई अड्डे पर वापस उतारना पड़ा। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान बी737, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा।
 
स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन द्वारा की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया। बयान में कहा गया कि बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया। विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अजित पवार पर क्या NCP में मचा है घमासान, क्या बोले शरद पवार?