गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath received threats on social media
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (13:04 IST)

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, मामला दर्ज

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, मामला दर्ज - Yogi Adityanath received threats on social media
बागपत (यूपी)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी संबंधी पोस्ट यहां सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उसके अनुसार प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी बागपत का रहने वाला नहीं है।
 
बागपत कोतवाली पुलिस के मुताबिक अमन रजा नामक एक व्यक्ति ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी से संबंधित संदेश डाला है। इस स्क्रीनशॉट को टैग करते हुए ट्विटर अकाउंट से नितिन तोमर द्वारा मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य अधिकारियों को ट्वीट किया गया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार को इस मामले में कोतवाली में सूचना मुकदमा दर्ज कराया।
 
बागपत पुलिस क्षेत्राधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि अमन रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि अमन रजा झारखंड का निवासी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सीएम योगी का बड़ा बयान, अब कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता