SIT करेगी अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच
Atiq Ahmed Murder Case : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन किया गया है। SIT जांच की जिम्मेदारी राज्य के 3 वरिष्ठ IPS ऑफिसर्स को सौंपी गई है। आयोग को मामले की जांच के बाद 2 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। इस जांच टीम का गठन पुलिस कमिश्नर ने किया है।
खबरों के अनुसार, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड की SIT जांच का नेतृत्व डीसीपी क्राइम करेंगे। इसके अलावा एसीपी सतेंद्र तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह को भी 3 सदस्यीय टीम में रखा गया है।
पर्यवेक्षक टीम में अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज व निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला इसके सदस्य हैं। ये टीम जांच में SIT की मदद करेगी। हालांकि इससे पहले रविवार को ही न्यायिक जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया गया है।
आयोग को मामले की जांच के बाद 2 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी। राज्य के गृह विभाग ने जांच आयोग अधिनियम, 1952 के तहत आयोग का गठन किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अहमद और अशरफ की सनसनीखेज हत्या में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए थे।
Edited By : Chetan Gour