• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atiq-Ashraf murder case, demands probe into 183 encounters after 2017
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (08:29 IST)

SC पहुंचा अतीक-अशरफ की हत्या का केस, 2017 के बाद हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग

atique ahmed
यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में 2017 के बाद हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग की गई है। बता दें कि शनिवार को अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है। साथ ही 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी से कराने की मांग की गई है।

मीडिया की जानकारी के मुताबिक वकील विशाल तिवारी की ओर से यह याचिका दायर की गई है। याचिका मे माध्यम से अतीक व उसके भाई की हत्या की जांच के लिए एक समिति का गठन करने की मांग की गई है। साथ ही याचिका में 2020 विकास दूबे  मुठभेड़ मामले की सीबीआई से जांच की मांग की गई है। इससे पहले माफिया अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करती एक याचिका को सुनने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की सुरक्षा पर कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया था।

अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार रात को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस समय अतीक और उसके भाई पर फायरिंग की गई उस दौरान वो मीडिया से बात कर रहा था और पुलिस कस्टडी में था। पुलिस ने बाद में इस घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस के सामने हुई इस हत्या के बाद अब पुलिस और यूपी सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
क्या सुंदर भाटी गैंग से है अतीक-अशरफ के हत्यारों का कनेक्शन, जानिए क्या है तीनों का बैकग्रांउड