गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal was interrogated for 9 hours in the matter of excise policy
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अप्रैल 2023 (22:32 IST)

Excise Policy Case : अरविंद केजरीवाल से 9 घंटे चली पूछताछ, CBI ने पूछे 56 सवाल

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आबकारी नीति मामले में उनसे करीब 56 सवाल पूछे और उन्होंने इन सभी के जवाब दिए।

केजरीवाल ने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि आबकारी नीति का पूरा मामला फर्जी है। उनके पास कोई सबूत नहीं हैं कि आम आदमी पार्टी गलत है। यह गंदी राजनीति का नतीजा है।

वह जांच एजेंसी द्वारा करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद अपने आवास पर मीडिया से बात कर रहे थे। सीबीआई अधिकारियों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा, उन्होंने मुझसे दोस्ताना और सौहार्दपूर्ण तरीके से सवाल पूछे। मैंने उनके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, सीबीआई ने आबकारी नीति के संबंध में लगभग 56 प्रश्न पूछे, जिसमें यह भी शामिल था कि नीति कब और क्यों शुरू की गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि आप प्रमुख एसयूवी में सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। उन्हें जांच एजेंसी के प्रथम तल के कार्यालय में ले जाया गया, जहां जांच दल ने उनसे पूछताछ की।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Sudan violence : सूडान के कई हिस्‍सों में हिंसक झड़प, भारतीय समेत 61 लोगों की मौत