शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Kejriwal warns CBI, ED
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (12:42 IST)

नोटिस पर भड़के केजरीवाल, CBI, ED को दी केस की धमकी

CM Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि CBI, ED ने आबकारी नीति मामले में अदालत में झूठे हलफनामे दायर किए, वे मनीष सिसोदिया और मेरे खिलाफ गवाही देने के लिए लोगों को प्रताड़ित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे झूठे मामलों को लेकर सीबीआई और ईडी के अधिकारियों पर केस करेंगे।
 
केजरीवाल ने आबकारी नीति मामले पर कहा ‍कि ईडी, सीबीआई ने 100 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप लगाया। उन्होंने 400 से अधिक छापे मारे, लेकिन यह राशि नहीं मिली। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति उत्कृष्ट थी, यह भ्रष्टाचार खत्म कर देती।
 
सीबीआई द्वारा तलब किए जाने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली विधानसभा में जिस दिन भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला था, उसी दिन मैं जान गया था कि अगला नंबर मेरा होगा। गिरफ्तारी के सवाल पर आप नेता ने कहा कि भाजपा ने ऑर्डर दिया है तो वे मानेंगे ही।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में किसी भी पार्टी को ‘आप’ की तरह निशाना नहीं बनाया गया। हमने लोगों में अच्छी शिक्षा की उम्मीद जताई है, वे इस उम्मीद को खत्म करना चाहते हैं।

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया इतने भोले हैं नहीं जितना बताया जा रहा है। इनके पास चार मोबाईल फोन थे, जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो एक दे दिया बाकी तीन नष्ट कर दिए। क्यों? क्या इनको ये लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की भी गर्दन पकड़ी जाएगी... इसलिए नष्ट कर दिए? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि सभी 14 फोन काम कर रहे हैं, इनमें से 5 फोन तो सीबीआई और ईडी के पास ही हैं।

Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गृह मंत्रालय का ऐतिहासिक फैसला, 15 भाषाओं में होगी CAPF कांस्टेबल परीक्षा