गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atishi's statement in favor of Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (10:40 IST)

आतिशी बोलीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले केजरीवाल इकलौते नेता

आतिशी बोलीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले केजरीवाल इकलौते नेता - Atishi's statement in favor of Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले इकलौते नेता हैं इसलिए उन्हें चुप कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केजरीवाल को तलब किया है।
 
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी ने कहा कि 'आप' नेताओं के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन जांच एजेंसियां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित नहीं कर पाई हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को केजरीवाल को तलब किया है।
 
आतिशी ने कहा कि क्या एजेंसियों को उनके (केजरीवाल के) या किसी और के आवास पर छापों के दौरान काला धन मिला? नहीं। केजरीवाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करने वाले इकलौते नेता हैं। वे उनकी आवाज दबाना चाहते हैं लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
3 दिन में कोरोना के 32000 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 53,000 पार