• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus update : 14 april
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (10:55 IST)

3 दिन में कोरोना के 32000 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 53,000 पार

3 दिन में कोरोना के 32000 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 53,000 पार - corona virus update :  14 april
नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई। देश में 13 अप्रैल से लगातार कोरोना के 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इस तरह पिछले 3 दिनों में 32,000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 08 हजार 022 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड 42 लाख 23 हजार 211 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 5 लाख 31 हजार 091 लोग मारे गए।
 
भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में संक्रमण से 6, महाराष्ट्र में 4, राजस्थान में 3 और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है। वहीं, केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में 6 और नाम जोड़े हैं।
 
आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है।
 
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, गुजरात के सूरत नगर निगम में 'आप' के 6 पार्षद भाजपा में शामिल