• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Massive fire breaks out at Swapnalok complex in Hyderabad
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (10:35 IST)

हैदराबाद में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत

Fire
हैदराबाद। हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक परिसर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स' की 5वीं मंजिल पर दमकलकर्मियों को 6 लोग बेहोश मिले थे जिसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
 
एक चिकिस्तक ने बताया कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही इन 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी, लेकिन आशंका है कि इन लोगों की जान दम घुटने की वजह से गई।
 
उन्होंने कहा कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि 'हाइड्रॉलिक प्लेटफॉर्म' का इस्तेमाल कर इमारत से 12 लोगों को निकाला गया और दम घुटने से बेहोश हुए 6 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सिक्किम के छांगू में फंसे थे 1,000 पर्यटक, सेना ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया