मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Maharashtra CM should avoid confrontation, says Sharad Pawar on tussle over Dussehra rally venue
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 सितम्बर 2022 (21:24 IST)

Shiv Sena Dussehra Rally: महाराष्ट्र में दशहरा रैली स्थल को लेकर महाभारत, बीच में आए शरद पवार

Shiv Sena Dussehra Rally: महाराष्ट्र में दशहरा रैली स्थल को लेकर महाभारत, बीच में आए शरद पवार - Maharashtra CM should avoid confrontation, says Sharad Pawar on tussle over Dussehra rally venue
मुंबई। Maharashtra news in hindi : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली को लेकर टकराव के रास्ते पर जाने से बचने की सलाह दी। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और शिंदे के नेतृत्व वाले विद्रोही धड़े ने पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली के लिए यहां शिवाजी पार्क मैदान की मांग की है।
 
इस मुद्दे को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री पवार ने कहा कि एक मुख्यमंत्री को टकराव के रास्ते से बचना चाहिए और सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। 1966 में बाल ठाकरे द्वारा स्थापित शिवसेना अपनी स्थापना के बाद से दशहरा रैली कर रही है।
 
शिंदे ने इस साल जून में उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया, जिसके कारण ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन सरकार गिर गई।
 
पवार की सलाह के बारे में पूछे जाने पर शिंदे गुट के प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने ठाकरे परिवार के साथ पहले हुए टकराव का जिक्र किया।
 
म्हस्के ने पूछा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भोजन करते समय केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया, तो क्या पवार ने ठाकरे को टकराव से बचने की सलाह दी थी? जब 'युवराज' (शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे का स्पष्ट संदर्भ) शिंदे के खिलाफ टिप्पणी करते हैं, तो क्या पवार उनसे संयम बरतने को कहते हैं?
ये भी पढ़ें
1 मिनट 10 सेकंड में 13000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा आर्तेमिस-1