• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rain in Maharashtra and Karnataka
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (08:41 IST)

Weather Update: महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुई भारी बारिश, यूपी, उत्तराखंड व तेलंगाना में वर्षा की संभावना

Weather Update: महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुई भारी बारिश, यूपी, उत्तराखंड व तेलंगाना में वर्षा की संभावना - Heavy rain in Maharashtra and Karnataka
नई दिल्ली। मानसून ट्रफ हिमालय की तराई के करीब चल रही है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा दक्षिण तमिलनाडु पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से लेकर मध्यप्रदेश के मध्य भागों तक आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा एक से होती हुई गुजर रही है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और बिहार की तलहटी, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल के आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी भारी हुई।
 
शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के शेष हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तरी पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

 
अगले 24 घंटों के मौसम का अनुमान : अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और बिहार की तलहटी, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल के आंतरिक तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
 
कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के शेष हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी पंजाब, ओडिशा, तेलंगाना और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
ये भी पढ़ें
कोचिन शिपयार्ड पहुंचे पीएम मोदी, देश को दी INS Vikrant की सौगात (Live Updates)