Corona India Update : कोरोना संक्रमण के 9520 नए मामले, 41 लोगों की मौत, उपचाराधीन मरीज घटे
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 9,520 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,98,696 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,311 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से 41 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,597 पर पहुंच गई।
इन 41 मृतकों में वे 4 लोग भी शामिल हैं जिनके नाम केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में डाले हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,311 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,396 की कमी दर्ज की गई है वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.62 प्रतिशत हो गई है।
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.80 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,37,83,788 कोविड-19 से उबर चुके हैं जबकि संक्रमण से मौत की दर 1.19 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 टीके की 211.91 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन लोगों की मौत हुई, उनमें हरियाणा के 6, महाराष्ट्र और पंजाब के 4-4, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के 3-3, दिल्ली, गुजरात और ओडिशा के 2-2 तथा चंडीगढ़, गोवा, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश का 1-1 मरीज शामिल है।
गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।