गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lift broken while taking selfie in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जून 2022 (21:51 IST)

MP में सेल्फी लेते वक्त टूटी लिफ्ट, सामने आया खौफनाक वीडियो...

MP में सेल्फी लेते वक्त टूटी लिफ्ट, सामने आया खौफनाक वीडियो... - Lift broken while taking selfie in Madhya Pradesh
मध्‍य प्रदेश के भिंड जिले से दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां शादी की सालगिरह कार्यक्रम के बाद एक ही परिवार के कई लोग लिफ्ट के जरिए ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे। तभी सेल्‍फी लेने के दौरान लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई।

खबरों के अनुसार, भिंड शहर के होटल में एक परिवार शादी की सालगिरह मनाने आया था। खाना खाने के बाद एक दर्जन लोगों का यह परिवार होटल की लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर आ रहा था, तभी अचानक से लिफ्ट टूट गई।

हालांकि होटल प्रबंधन इस घटना से ही इनकार कर रहा है। लेकिन परिवार वालों ने इसका वीडियो जारी किया है। वीडियो में लिफ्ट टूटने की आवाज आ रही है।लिफ्ट के अंदर पूरा परिवार सेल्फी ले रहा था।

लेकिन घटना के बाद अब परिवार ने थाने में शिकायत करने का मन बना लिया है। परिवार का कहना है कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई है। साथ ही हमारे लोगों को चोट भी लगी है।
File photo
ये भी पढ़ें
Auto Sales May 2022 : कार कंपनियों की मई में रही चांदी, कार-टू व्हीलर्स खूब बिके, जानें किसने कितनी बेची