मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Indore police arrested the robber girl
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (00:21 IST)

इंदौर में लुटेरी हसीना पुलिस के शिकंजे में, रात के अंधेरे में लिफ्ट मांगकर वारदात को देती थी अंजाम

Indore police arrested the robber girlIndore
इंदौर। इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक युवती द्वारा लिफ्ट मांगने की आड़ में युवक से लूट करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवती ने पांच दिन पूर्व कियोस्क संचालक पारस जैन से ढाई हजार रुपए लूटे थे।

पुलिस ने लुटेरी हसीना को गिरफ्तार कर लिया है जो लिफ्ट मांगने के बहाने राहगीरों को अपना शिकार बनाती थी। साथ ही उसका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।बताया जा रहा है कि युवती को जिलाबदर करने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान सोनू उर्फ डियर निवासी चंदन नगर के रूप में हुई है।वह ड्रग्स का नशा करती है और अपनी ड्रग्स की लत को पूरा करने के लिए ही रात के अंधेरे में लिफ्ट के बहाने लोगों के साथ लूट की वारदरात को अंजाम देती थी।

दरअसल मल्हारगंज निवासी पारस जैन बाइक से गंगवाल बस स्टैंड आ रहे थे। रास्ते में उसे युवती मिली और रोते हुए कहा उसका एक्सीडेंट हुआ है। चेहरे से खून निकलता देख पारस ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। युवती ने बस स्टैंड तक लिफ्ट मांगी और बाइक पर बैठ गई। खालसा कॉलेज के पास पहुंचते ही युवती ने पारस की जेब से ढाई हजार रुपए निकाल लिए।

जब पारस ने उसे समझाया तो हंगामा करने लगी। उस पर अश्लीलता करने के आरोप लगाने लगी।हंगामा देखकर भीड़ जमा हुई लेकिन इतनी देर में वह रिक्शा में बैठकर भाग गई।इस घटना के बाद युवक ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई।जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर युवती को पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें
इंदौर में और बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 584 नए मामले