गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Grandmother accepts grandson's challenge
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मई 2022 (19:19 IST)

दादी ने स्‍वीकारा पोते का चैलेंज, भारी वेट लिफ्टिंग कर चौंकाया

दादी ने स्‍वीकारा पोते का चैलेंज, भारी वेट लिफ्टिंग कर चौंकाया - Grandmother accepts grandson's challenge
सोशल मीडिया पर अक्‍सर कई मजेदार वीडियो शेयर होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 80 साल की दादी को उनका एक पोता मजाक-मजाक में फिटनेस का चैलेंज दे देता है, लेकिन बाद में दादी को वेट लिफ्टिंग करता देख पोते के होश उड़ जाते हैं।

खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर 80 साल की दादी और पोते से जुड़ा एक मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। जिसमें आप देख सकते हैं कि 80 साल की दादी घर की छत पर जाती हैं।

इस दौरान उनका पोता छत पर एक्सरसाइज कर रहा होता है। इस बीच पोता अपनी दादी को फिटनेस चैलेंज देकर खुद ही बुरा फंस जाता है। इसके बाद दादी जो करती हैं, वह देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पोते का चैलेंज दादी ने तुरंत स्वीकार कर लिया और अगले ही सेकंड भारी-भरकम वेट लिफ्टिंग कर पोते को चौंका दिया। यह मजेदार और चौंकाने वाला वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा जा चुका है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
J&K में खूनी नाला टनल हादसे के सभी 10 शव मिले, कंपनी पर लापरवाही का मामला दर्ज