शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. A case of negligence has been registered against the company in the Khooni Nala tunnel accident case in J&K
Last Updated : शनिवार, 21 मई 2022 (20:14 IST)

J&K में खूनी नाला टनल हादसे के सभी 10 शव मिले, कंपनी पर लापरवाही का मामला दर्ज

J&K में खूनी नाला टनल हादसे के सभी 10 शव मिले, कंपनी पर लापरवाही का मामला दर्ज - A case of negligence has been registered against the company in the Khooni Nala tunnel accident case in J&K
जम्मू। रामबन के खूनी नाला क्षेत्र में सुरंग खोदने के दौरान पहाड़ दरकने से मलबे में दबे 9 श्रमिकों के शव को शनिवार निकाल लिया गया है। इससे पहले शुक्रवार को एक शव निकाला गया था, जिसकी पहचान सुधीर रॉय (31) निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई।

वहीं तीन अन्य श्रमिक रेस्क्यू किए गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में कंपनी पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है जबकि सभी शवों को रामबन जिला अस्पताल में रखा गया है।

गत शुक्रवार को भी मलबे से एक शव मिला था। पांच बंगाल, दो नेपाल, एक असम और दो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने कहा कि मौके से सभी 10 शव निकाले जा चुके हैं। एक की तलाश शाम को खत्म हो गई।

इन मरने वालों में से पांच पश्चिम बंगाल से हैं। एक असम से, दो नेपाल से और दो स्थानीय नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही का केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
लालू की पत्नी राबड़ी देवी को आया गुस्सा, हंगामा कर रहे कार्यकर्ता को थप्पड़ मारा