उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर आप बिहार में सुधार चाहते हैं तो जन सुराज को अपनी क्षमता के अनुसार या कम से कम 1000 डोनेट कीजिए।गांधी आश्रम में अपने एक दिन के उपवास के बाद प्रशांत किशोर ने अगले पांच वर्षों में अपनी आमदनी का 90% हिस्सा और अब तक अर्जित सारी चल-अचल संपत्ति में से दिल्ली में एक घर को छोड़कर सब कुछ जन सुराज के बिहार सुधारने के अभियान को डोनेट करने की घोषणा कर दी।
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) November 21, 2025
साथ ही लोगों से अपील की कि अगर… pic.twitter.com/mFkqPQ2UI2